नई दिल्ली (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 15 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक आयोजित सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए देश भर के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार बढ़ गया है। जबकि देश के सबसे बड़े यूपी बोर्ड समेत प्रायः प्रदेश के बोर्ड ने अपना रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं।
वहीं सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में वर्ष 2023-24 के दौरान पंजीकृत छात्र-छात्राएं का परीक्षाफल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अपडेट के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख की घोषणा 20 मई 2024 (CBSE Board 10th Result 2024) की है। हालांकि, बोर्ड द्वारा पूर्व वर्षों में भी परिणाम घोषित करने की तिथि की जानकारी पहले से नहीं की जाती रही है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में क्लास 10 बोर्ड एग्जाम रिजल्ट की घोषणा आज यानी शुक्रवार, 3 मई 2024 को जारी किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही थीं। लेकिन आधिकारिक तौर पर अपडेट जारी किए जाने पर परिणामों (CBSE Board 10th Result 2024) को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लग गया है।
बता दें कि सीबीएसई सेकेंडरी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2023 में 12 मई को घोषित किए गए थे। इससे पहले 2022 में, जब परीक्षा दो चरणों में हुई थी, तो टर्म 1 के रिजल्ट 19 मार्च को और टर्म 2 के 22 जुलाई को घोषित किए गए थे।
नालंदा में तीसरी बार अंबेडकर साहब की प्रतिमा का सर कलम किया
गेहूं की खरीद को लेकर इन 8 जिला सहकारिता पदाधिकारी पर गिरी गाज
चाईबासा चुनावी झड़पः ग्रामीणों ने गीता कोड़ा समेत 20 भाजपा नेताओं पर दर्ज कराई FIR