अन्य
    Tuesday, March 18, 2025
    25 C
    Patna
    अन्य

      ओरमांझी के उपेंद्र साहू ने बनाई हिंदी फीचर फिल्म ‘मास्टर बबलू’  

      Upendra Sahu of Ormanjhi made a Hindi feature film 'Master Bablu'
      Upendra Sahu of Ormanjhi made a Hindi feature film ‘Master Bablu’

      रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। कुछ कर दिखाने का जुनून ही व्यक्ति को ऊंचाइयों तक पहुंचाता है और इसी जुनून को साकार कर दिखाया है झारखंड के रांची जिले के ओरमांझी के उपेंद्र साहू ने। उपेंद्र साहू ने अपनी बड़ी सोच और मेहनत के बल पर हिंदी फीचर फिल्म ‘मास्टर बबलू’ का निर्माण किया है। फिल्म का लेखन चंदन शर्मा ने किया है। जबकि मुख्य अभिनेता के तौर पर कुशवाहा सम्राट नजर आएंगे, जो छपरा के रहने वाले हैं।

      ‘मास्टर बबलू’ एक सामाजिक ड्रामा है। जो लालच, विश्वासघात, सामाजिक दबाव और मानसिक संघर्ष जैसे गहन मुद्दों को उठाएगी। फिल्म की कहानी में रहस्य, रोमांच और भावनाओं का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलेगा। जो दर्शकों को बांधे रखने का वादा करती है।

      फिल्म में बिहार के छपरा जिले के कुशवाहा सम्राट एक ऐसे शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, जो समाज की चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी जिम्मेदारियों और संघर्षों से जूझता है। फिल्म का निर्देशन और निर्माण उपेंद्र साहू ने किया है, जो पहले भी कई लघु फिल्में बना चुके हैं। लेकिन ‘मास्टर बबलू’ उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट है।

      फ़िल्म की शूटिंग तेजी से जारी है और इससे जुड़ी कई और अपडेट्स जल्द ही दर्शकों के साथ साझा की जाएंगी। निर्देशक उपेंद्र साहू का कहना है, ‘यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और मुझे उम्मीद है कि यह समाज के जटिल मुद्दों को समझाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी’।

      छोटे गांव से बड़े पर्दे तक की इस यात्रा ने उपेंद्र साहू और कुशवाहा सम्राट के सपनों को एक नया आयाम दिया है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

      Related Articles

      error: Content is protected !!