बिहारबिग ब्रेकिंग

महज वेतन कटौती का कारण पूछने पर कर दिया हाजीपुर से मधुबनी ट्रांसफर

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार की सुशासनी सरकार में नौकरशाही बिल्कुल बेलगाम है। एक ऐसा ही मामला हाजीपुर अवस्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान से सामने आया है।

वहां आईटी मैनेजर के पद पर कार्यरत आशीष कुमार को विभागीय पदाधिकारी ने सिर्फ इसलिए हाजीपुर से सुदूर मधुबनी जिला स्थानान्तरित कर दिया कि वेतन कटौती के कारण पूछने पर उनका पर्सनल ईगो हर्ट कर गया।

Unbridled bureaucracy Transfer from Hajipur to Madhubani was done on asking the reason for deduction of salary without any reason 1
बेलगाम नौकरशाहः विशेष कार्य पदाधिकारी  सतीश रंजन सिन्हा

खबर है कि पहले विशेष कार्य पदाधिकारी, सामान्य प्रशासन विभाग (बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान) द्वारा श्री कुमार के माह मार्च,2021 के दो दिनों का वेतन बिना सूचना के अवरुद्ध कर दिया गया।

श्री कुमार द्वारा इसका कारण जानने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने वरीय पदाधिकारी को शिकायत की। फिर क्या था !

शिकायत करते ही विशेष कार्य पदाधिकारी सतीश रंजन सिन्हा का ईगो हर्ट कर गया तथा उन्होंने दुर्भावनाग्रस्त होकर श्री कुमार का ट्रान्सफर मधुबनी जिला कर दिया।

जबकि आईटी मैनेजर के लिए कोई ट्रांसफर पालिसी नहीं है तथा कई आईटी मैनेजर एक हीं विभाग/जिला में 10 साल से पोस्टेड है।

वहीं आईटी मैनेजर आशीष कुमार का हाजीपुर बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में पदास्थापन का अभी 2 वर्ष भी नहीं हुआ है। श्री कुमार इसके पहले नालंदा जिला आईटी मैनेजर पद पर कार्यरत थे।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button