देशबिहारशिक्षा

27 नवंबर को होगी तृतीय रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान की घोषणा

गया(एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क)। गया के जाने-मानें कवि, लेखक, पत्रकार सह नवादा में जिला भविष्य निधि में कार्यरत मुकेश कुमार सिन्हा अपने पिता की तृतीय स्मृति दिवस पर इस वर्ष 27 नबंबर को तृतीय रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान का आयोजन कर रहें हैं।

पिछले दो सालों से यह  सम्मान उन युवा रचनाकार को दिया जाता है जिनकी उम्र 35 साल तक हैं और जिनकी एकल पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है।

इससे पहले प्रथम रविनेश स्मृति सम्मान नवादा की मधुयंका राज तथा द्वितीय मुजफ्फरपुर की आस्था दीपाली को प्रदान किया जा चुका है।

इस वर्ष तृतीय रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान के लिए 15 नबंबर तक प्रकाशित कृति की एक प्रति सिन्हा शशि भवन,कोयली पोखर, गया -823001के पते पर आमंत्रित किया गया है।

चयनित साहित्यकार के नाम की घोषणा 27 नबंबर को की जाएगी। सम्मान पत्र और सम्मानित राशि उनके द्वारा उपलब्ध पते पर भेज दी जाएगी।

मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि यह सम्मान उस युवा साहित्यकार को दिया जाता है जिनकी उम्र 35 साल तक हैं। जिनकी एकल पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है।Third Ravinesh Kumar Verma Memorial Award will be announced on November 27

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker