आस-पड़ोसबिग ब्रेकिंग

जज उत्तम आनंद को धक्का मारने वाला टेंपो गिरिडीह में मिला, चालक फरार

जज उत्तम आनंद धनबाद के बहुचर्चित रंजय सिंह हत्याकांड में सुनवाई कर रहे थे। न्यायाधीश उत्तम आनंद ने 3 दिन पहले ही यूपी के शूटर अमन सिंह गैंग के एक करीबी शागिर्द की ज़मानत याचिका भी ख़ारिज की थी

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। झारखंड के धनबाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद को जिस टेंपो से धक्का मारा गया था, वह गिरिडीह से बरामद हुआ है। हालांकि, टेंपो चालक की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस की अलग-अलग टीम विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है।

The tempo that hit Judge Uttam Anand was found in Giridih the driver absconded 1बता दें कि बुधवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले जज टेपो से धक्का मार दिया गया था। घर से ही कुछ दूरी पर वह खून से लथपथ मिले थे।

बाद में उनकी मौत हो गई थी। लेकिन धीरे-धीरे यह स्पष्ट हो गया कि जज उत्तम आनंद की मौत महज एक हादसा नहीं, बल्कि हत्या की सुनियोजित साजिश है।

सीसीटीवी फुटेज से सब साफ जाहिर हो रहा है। जज को मारने के लिए जिस ऑटो का प्रयोग हुआ वह पाथरडीह की सुगनी देवी की है। सुगनी के अनुसार उसका ऑटो चोरी हो गया। तड़के घटना को अंजाम दिया गया।

इधर, जज उत्तम आनंद के परिजन मामले की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को उनके हज़ारीबाग शिवपुरी स्थिति आवास पर संवेदना जताने वालों लोगों का तांता लगा हुआ है।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button