आधी आबादीजरा देखिएबिहार

कंपाउंडर ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की मांग में जबरन सिंदूर डाल किया फोटो-वीडियो वायरल!

बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी रोचक खबर सामने आई है। दलसिंहसराय प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी की मांग में उनके कंपाउंडर ने सिंदूर सिर्फ इसलिए भर उसके फोटो-वीडियो वायरल कर दिया है। कंपाउंडर नौकरी से निकाले जाने से नाराज था

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज डेस्क। खबर है कि बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की मांग उनके एक कंपाउंडर ने जबरन भर दी। उसके बाद उस कंपाउंडर ने उस दौरान की तस्वीरें खींचीं, वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

The compounder forcibly put vermilion in the demand of the Block Medical Officer the photo video went viral 1बताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का दलसिंहसराय में ही एक निजी अस्पताल भी है।

जहां बम्बइया गांव निवासी लालबाबू महतो का पुत्र सुमित कुमार कंपाउंडर के रूप में काम करता था।

कुछ दिन पहले महिला डॉक्टर ने कंपाउंडर सुमित को नौकरी से निकाल दिया था। तब से वह खार खाये हुए था।

उसी का बदलना लेने के लिए सुमित अस्पताल में डॉक्टर के कक्ष में घुस गया और मांग भर दी और उस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया तथा उसे वायरल कर दिया।

इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कंपाउंडर ने जबरन सिंदूर डालकर फोटो खिंचवाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

इस बात को लेकर उन्होंने दलसिंहसराय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। उधर, पुलिस ने इस बाबत आवेदन मिलने के बाद सिर्फ जाँच जारी रहने और जांचोपरांत ही सच सामने आने की बात कही है।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button