अन्य
    Wednesday, March 12, 2025
    27 C
    Patna
    अन्य

      26-28 जून तक होंगे शिक्षक सक्षमता परीक्षा-2, जानें उसके पहले क्या करें

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निकाय नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 26 से 28 जून तक ऑनलाइन आयोजित की जायेगी। इसमें 85 हजार से भी अधिक शिक्षक शामिल होंगे।

      प्राथमिक विद्यालय के (कक्षा एक से पांच) शिक्षक अभ्यर्थियों, मध्य विद्यालय के (कक्षा छह से आठ) के शिक्षक अभ्यर्थियों, माध्यमिक विद्यालय के (कक्षा नौवीं से 10वीं) के शिक्षक अभ्यर्थियों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11वीं से 12वीं) के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसके लिए 2:30 घंट का समय निर्धारित रहेगा। इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है।

      परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जिन शिक्षक आवेदकों का आवेदन पत्र ऑनलाइन विधि से उनके जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) के माध्यम से समिति को प्राप्त हुआ है, उनका प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://www.bseb-sakshamta.com एवं https://secondary.biharboardon-line.com/ पर जल्द ही अपलोड कर दिया जायेगा।

      वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर लॉगिन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदक वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के उपरांत उसे अपने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से प्रतिहस्ताक्षरित करायेंगे।

      28 जून को बिहार के मात्र दो जिलों में होगी प्रधानाध्यापक नियुक्ति परीक्षा

      अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा

      शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल

      जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें

      शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने

      Related Articles

      error: Content is protected !!