Home देश SP की छापामारी, थाना में बिक रही थी शराब, 5 पुलिसकर्मी धराए...

SP की छापामारी, थाना में बिक रही थी शराब, 5 पुलिसकर्मी धराए  

0

पटना। बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने मुफस्सिल थाना के पुलिस बैरक में छापेमारी कर 5 कार्टून शराब बरामद किया है। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए उन्होंने 5 पुलिस जवानों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने पांचों को हिरासत में लेते हुए कानूनी प्रक्रिया अपनानी शुरू कर दी है।

इसके पहले मुफस्सिल थाना में शराब नष्ट करने के वक्त सिपाहियों द्वारा बोतल चुराने के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अवकाश कुमार ने मामले के संज्ञान में आते ही जांच के बाद 4 सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। इसके बाद वे स्वयं इस पर नजर रख रहे थे।POLICE WINE CRIME 1

रविवार को उन्हें सूचना मिली कि मुफसिल थाना के पुलिस बैरक में पुलिस जवान पीने के लिए शराब की कई कार्टन छुपा कर रखी है। इसके बाद वे स्वयं छापामारी करने पहुंच गए। इस दौरान 5 कार्टन शराब बरामद किया गया।

इस मामले में उनके आदेश पर 1.सैप जवान रविन्द्र सिंह पिता भुवनेश्वर सिंह खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना, रामचन्द्रपुर निवासी 2.राजेन्द्र सिंह पिता भुटी सिंह भोजपुर जिला के ढकनी गांव निवासी तथा होमगार्ड के जवान 3.सुरेंद्र कुंवर पिता रामाश्रय कुंवर, कैथमा जिला बेगूसराय, 4.प्रमोद कुमार सिंह पिता जगदीप प्रसाद सिंह पवड़ा, चेरियाबरियारपुर, जिला बेगूसराय व 5.दीपक कुमार सिंह पिता सूर्यनारायण सिंह धबौली लाखो ओपी, जिला बेगूसराय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब हो कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने 17 जनवरी की रात हनुमानगढ़ी में छापेमारी में शराब बरामद किया था। गिरफ्तार सिपाही द्वारा छापेमारी स्थल से ही शराब गायब कर दिया और उसको बैरक में रखे हुए था।

एसपी अवकाश कुमार ने इस दौरान मालखाना में भी छापेमारी की जहां 17 जनवरी को बरामद शराब में से 1 कार्टन शराब ज्यादा मिला है। इसको लेकर भी जांच अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।  (न्यूज स्रोतः before print)

error: Content is protected !!
Exit mobile version