पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके शिक्षा मंत्री विजय चौधरी लाख कहें कि स्कूल में 10 बजे से क्लास चलेगा और शिक्षक 15 मिनट पहले आयेंगे, लेकिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अभी भी शिक्षकों को 9 बजे स्कूल आने के लिए बाध्य कर रहे हैं और 9 बजकर 5 मिनट पर स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
इस कड़ी में भोजपुर जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। कोईलवर प्रखंड के बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, घण्डीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार दास के साथ अन्य तीन शिक्षक राजकुमार वर्मा, राकेश कुमार और वंदना कुमारी से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने एवं एक दिन के वेतन कटौती की कार्रवाई की है
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लिखा है कि 9.05 मिनट पर आपके स्कूल का निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक समेत तीन अन्य शिक्षक-शिक्षिका अनुपस्थित पाये गये, जो खेदजनक है। इसलिए दो दिन में आप अपना स्पष्टीकरण दे। इस बीच 22 फरवरी का एक दिन का वेतन कटौती की जा रही है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5YVkdAqQ8Qo[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=tE_9yNsCASU[/embedyt]
बिहार विधानसभा में बौखलाए CM नीतीश, कहा- RJD जिंदाबाद बोलेंगे, KK पाठक ईमानदार, नहीं हटाएंगे
सीएम के नालंदा में जदयू सांसद और सिविल सर्जन के बीच बकझक का वीडियो वायरल
बहुमत की रात : सीएम नीतीश के लिए भारी, फ्लोर टेस्ट में तय होगा 19 साल का सफर
गांव से चल रही हमारी सरकार, दरवाजा पर मिल रहा योजनाओं का लाभ : चम्पाई सोरेन
JSSC CGL प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए पुनः एसआईटी का गठन