देशबिग ब्रेकिंग

पुलिस-नक्सली मुठभेढ़ में रंका थाना प्रभारी जख्मी, रिम्स रेफर, 2 नक्सली मारे गए

गढ़वा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड प्रदेश अंतर्गत गढ़वा जिला के रंका थाना प्रभारी नक्सली मुठभेड़ में गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं। उन्हें मेडिका राँची रेफर किया गया है।

खबरों के मुताबिक गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गाँव के जंगल में नक्सलियों की छुपे होने की सूचना पर रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा अपने दल-बल के साथ ढेंगुरा जंगल में पहुँचे। जहाँ पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

इसी बीच घंटों तक चली मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को नक्सलियों की गोली लग गयी। उन्हें आनन-फ़ानन में ईलाज के लिए राँची भेजा गया है। जहाँ मेडिका अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा है।

बताया जाता है कि थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को एक गोली छाती में भी लगी थी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने के कारण सीने की गोली कोई असर नहीं कर पाई, लेकिन कलाई पर लगी गोली से जख्मी हो गए।

वहीं रंका थाना पुलिस का दावा है कि पुलिस ने इस मुठभेढ़ में दो नक्सली को मार गिराया गया है। जंगल में उन नक्सलियों का शव को खोजने के तीन थाना रंका, रमकंडा और चीनियाँ थाना की पुलिस सर्च अभियान में लग गई है।

एसपी गढ़वा दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को मुठभेड़ के दौरान कलाई में गोली लगी है। पुलिस नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान में जुट गई है।

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker