अन्य
    Wednesday, April 16, 2025
    अन्य

      बड़े कारोबारी युवक की गोली मारकर हत्या से दहला राजगीर पर्यटन क्षेत्र

      नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नालंदा जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर के नईपोखर इलाके में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक स्थानीय बड़े कारोबारी युवक का शव कुएं से बरामद किया गया। मृतक की पहचान नीरज कुमार उर्फ झुन्ना (32) के रूप में हुई है। नीरज एक सफल कारोबारी थे, जो महिंद्रा ऑटोमोबाइल की एजेंसी के अलावा जमीन की डीलिंग का काम भी करते थे। उनके साथ 24 मार्च को तिलक और फलदान की रस्म होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

      घटना की पृष्ठभूमि और रहस्य: बताया जा रहा है कि नीरज कुमार को अपराधियों ने चार गोली मारी और फिर शव को कुएं में फेंक दिया। हत्या के पीछे के कारण अब तक साफ नहीं हो सके हैं। घटना स्थल से चार गोलियों के खोखे और 9 एमएम का एक कारतूस भी बरामद किया गया। नीरज के पैरों में ईंट बंधी हुई थी। जिससे यह साफ होता है कि हत्या के बाद उनके शव को कुएं में फेंकने की योजना बनाई गई थी।

      परिजनों और स्थानीय जनता का आक्रोश: घटना की खबर मिलते ही नीरज के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों ने राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम रखा और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी को बुलाने की मांग की। उनका कहना था कि नीरज को साजिश के तहत बुलाकर मारा गया। नीरज के घरवालों ने बताया कि वह सोमवार रात को टहलने निकले थे और इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया था। परिवार की तरफ से काफी खोजबीन के बाद उनका शव मिला।

      पुलिस की कार्रवाई और जांच: घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया है। पुलिस द्वारा मामले के सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वहीं, एफएसएल और डॉग स्क्वॉयड टीम की मदद से भी सबूत जुटाने का काम शुरू हो गया है।

      कारोबारी और सामाजिक प्रतिष्ठा: नीरज कुमार एक प्रतिष्ठित कारोबारी थे और राजगीर में एक होटल का निर्माण भी करवा रहे थे। उनके पिता भारतीय सेना में थे और परिवार का सामाजिक दायरा भी काफी बड़ा था। इस घटना ने इलाके में गहरे शोक और आक्रोश का माहौल बना दिया है।

      राजगीर अपनी शांतिपूर्ण और धार्मिक पहचान के लिए जाना जाता है। अब यहां इस घटना ने लोगों के बीच खौफ और चिंता का माहौल बना दिया है। पुलिस की सक्रियता और मामले की जांच से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

      जुड़ी खबरें

      error: Content is protected !!
      फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Hot pose of actress Kangana Ranaut : कंगना रनौत की हॉट तस्वीर