राजगीर (संवाददाता)। राजगीर मलमास मेला सैरात भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर आज राजगीर बंद काफी असरदार दिख रहा है।
इस बंद का आह्वाहन राजगीर खुदरा व्यवसायी संघ के द्वारा किया गया है, जिसे वहां के विभिन्न संगठनों ने समर्थन दिया है ।
बताया जाता है कि राजगीर मलमास मेला की कुल 73.3 एकड़ जमीन के आधे से अधिक हिस्से पर दबंग प्रवृति के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसकी पुष्टि पटना कमिश्नर के एक आदेश के तहत हुई नापी से हुआ है।
लेकिन इस अवैध कब्जे को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की घोर उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
कुमार गौरव अजीतेन्दु को तृतीय रविनेश कुमार वर्मा स्मृति सम्मान
संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रधान सचिव ने दिलाई शपथ
सूचना भवन में ली गयी संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्य परायणता की शपथ
मुंगेर से दिल्ली तक अमेज़ॉन-फ्लिपकार्ट की तरह यूं चल रहा है अवैध हथियारों का कारोबार