एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। झारखंड राज्य में चुनाव की तैयारी के अंतिम चरण में है। राज्य निर्वाचन आयोग को कोविड-19 संक्रमण की आशंका के मद्देनजर 50,000 बैलेट यूनिट की जरूरत है। इसके लिए हाल ही में पंचायत चुनाव कराने वाले उत्तर प्रदेश से बैलेट यूनिट मंगायी जा रही है।
खबरों के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी ने चुनावी तैयारियों को लेकर पंचायती राज सचिव राहुल शर्मा व डीजी ऑपरेशन संजय लाठकर के साथ बैठक की। जिसमें चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की तैयारियों पर चर्चा हुई।
राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी के अनुसार पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। सभी पंचायतों में बूथों को चिह्नित कर लिया गया है। मतदाता सूची का प्रकाशन भी क्रमवार किया जा रहा है। आरक्षण रोस्टर तैयार है।
उन्होंन यह भी कहा कि पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होना है। इसीलिए पारदर्शी और सुरक्षित चुनाव कराना आयोग की जिम्मेवारी है। इसे पूरा करते हुए लोगों को उनका संवैधानिक अधिकार दिलाने का कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाना है।
अब मात्र 1 रुपया में 25 एकड़ जमीन देगी झारखंड की हेमंत सरकार ! जानें योजना
आज CM नीतीश की जनता दरबार में अचानक पहुंचे केन्द्रीय मंत्री RCP और बोले…
रिम्स में ईलाजरत जख्मी पत्रकार बैजनाथ महतो का निधन, शोक संदेशों का तांता
एनसीबी के शिकंजे में शाहरुख खान और शक्ति कपूर के बेटे समेत 3 बड़े बिजनेसमैन की बेटियाँ
जेल बंद एनोस एक्का की काली कमाई की महल बना ईडी ऑफिस !