बिहार शरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। नालंदा जिले के इसलामपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के करीब 8 बजे सुबह पुलिस वाहन ने इसलामपुर-मुरगांव पथ पर अतासराय गांव के पास एक छात्र को रौंदते हुए पलट गई। जिससे पुलिस वाहन चला रहे नौसिखिया सिपाही और छात्र दोनों जख्मी हो गए। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जख्मी छात्र भिनक बिगहा गांव निवासी मनोज चौधरी का पुत्र विजय कुमार बताया जा रहा है, जो भगवानपुर गांव से इसलामपुर नगर ट्यूशन पढ़ने साइकिल से आ रहा था। उसे गंभीर हालत में एक नीजि क्लीनिक में ले जाया गया, जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसलामपुर थाना की पुलिस वाहन काफी अनियंत्रित ढंग से चलाई जा रही थी। देखने से प्रतीत हो रहा था कि कोई युवक उस वाहन को चलाना सीख रहा हो।
इसी बीच अतासराय गाँव के पास स्कूल पढ़ने जा रहे छात्र को अपनी चपेट में लिया। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया।
इस दौरान अनियंत्रित पुलिस वाहन भी पलट गयी, जिससे उस नौसिखिए चालक को भी चोटें आई है। आनन-फानन में जख्मी छात्र और चालक को इलाज के लिए स्थानीय नीजि अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुघर्टनाग्रस्त इसलामपुर थाना की वाहन पर हादसा के समय कोई पुलिसकर्मी सवार नहीं था। पुलिस वाहन पूरे सड़क पर लहरिया स्टाइल में चल रहा था। चालक बिल्कुल नौसिखिया दिख रहा था। वह थाना की पुलिस वाहन को कहाँ और किस मंशा से ले जा रहा था, इस पर पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध ली है।
-
एसीबी डीआईजी की जाँच के बाद हमलावर दारोगा समेत 8-10 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर
-
थाना में घुसखोर दारोगा को दबोचने पहुंची एसीबी टीम पर हमला, राइफल तानी, इंस्पेक्टर जख्मी
-
2 बाइक की सीधी भिड़ंत में 2 पंचायत सचिव समेत 5 युवकों की दर्दनाक मौत
-
यूपी एसटीएफ ने ओरमांझी भाजपा नेता हत्याकांड के शूटर अली और कामरान को लखनऊ में मार गिराया
-
CBI की 40 पृष्ठों की चार्जशीट में खुलासा, इरादतन हुई धनबाद ADJ उत्तम आनंद का मर्डर