पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बिहार की राजधानी पटना के कई होस्टल में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। देर रात पुलिस ने पटेल छात्रवास में छापेमारी की, जिसमें कई विस्फोटक सामान होस्टल के टीवी रूम से बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी विमलेंदु कुमार के अनुसार हॉस्टल से 1100 ग्राम के आसपास बारूद मिले हैं। कुछ सुतरी और आपत्तिजनक डिब्बा भी बरामद हुआ है।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुटी हुई है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह बारूद कहां से आया है।
गौरतलब है कि बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसको लेकर पटना के कई होस्टल्स में पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है।
पुलिस ने विश्वविध्यालय समेत कई अन्य हॉस्टल में पहुंच गई थी और कमरे की तलाशी ली थी। इस दौरान छात्रों में दहशत फ़ैल गया था।
दरअसल पटना के कई हॉस्टल ऐसे हैं, जो बदमाशों के जमावड़े का स्थल बना रहता है। जिन्हें कमरा अलॉट नहीं कराया गया है, वे लोग भी यहां रहते हैं और आपराधिक घटना को अंजाम देते हैं।
- तंत्र सिद्धि के लिए महिला की नृमम हत्या, पति-बच्चे के सामने पहले जीभ काटी, फिर प्राइवेट पार्ट काटा
- वृंदावनः राष्ट्रपति की सुरक्षा में आधा दर्जन लंगूर भी तैनात रहेंगे, जानें क्यों !
- कुदरत का करिश्मा नहीं, बीमारीः इस महिला ने 40 की उम्र तक दे चुकी है 44 बच्चों को जन्म
- भाजपा विधायक रश्मि वर्मा को अपने कार्यकर्ता से जान का खतरा, FIR दर्ज
- दुमका एसपी कॉलेज रैगिंग मामले में 26 नामजद आरोपितों के खिलाफ एफआईआर