“प्रशांत किशोर ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट की है। यह छात्र राजनीति के लिए सही नहीं है। निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इसलिए अविलंब प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की जाए….”
भाजपा विधायक अरुण सिन्हा सुबह ही पीरबहोर थाने पहुंचे और प्रशांत किशोर की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
विधायक और उनके समर्थकों के साथ-साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भाजयुमो के समर्थक भी थाने में हंगामा कर रहे हैं।
भाजपा विधायक, अन्य नेताओं और समर्थकों का कहना है कि प्रशांत किशोर ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से भेंट की है। यह छात्र राजनीति के लिए सही नहीं है। निष्पक्षता पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इसलिए अविलंब प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की जाए।