आधी आबादीजरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहार

पटना GRP जवान ने शादी का झांसा देकर झारखंड की छात्रा संग किया दुष्कर्म

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड की रहने वाले एक छात्रा के साथ पटना जंक्शन जीआरपी के जवान ने शादी का झांसा देकर होटल में दुष्कर्म किया और उसके बाद शादी से इन्कार कर दिया। यह मामला पिछले फरवरी माह का गांधी मैदान थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल का बताया जाता है

खबरों के अनुसार आरोपी जवान ने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और उसमें सेव सभी फोटो, वीडियो और अन्य मैसेज को डिलीट करने के साथ ही मोबाइल को फॉर्मेट कर दिया। वह केस दर्ज कराने के लिए जीआरपी से लेकर गांधी मैदान थाने तक चक्कर लगाती रही, पर किसी ने उसकी सुध नहीं ली।

हद तो तब हो गई, जब गांधी मैदान थाना पहुंची पीड़िता को पुलिस ने दो-तीन दिन तक रखा और पुलिस ने धमकाया केस किया तो घर वालों को जेल भेज देंगे।

पीड़िता का आरोप है कि गांधी मैदान थाना की महिला पुलिस ने पीटा और गाली-गलौज की। बदचलन घोषित करने की धमकी देकर भगा दिया। उसे कहा गया कि अगर केस किया तो तुम्हारे घर वालों को जेल भेज देंगे। इस बात से वह इतना डर गई कि घर लौट गई।

पीड़िता ने पत्रकारों से कहा कि उसके साथ पुलिस ने नाइंसाफी की है। उस जवान पर पटना पुलिस कार्रवाई करे।

पीड़िता के अनुसार जीआरपी जवान से उसका ऑनलाइन परिचय हुआ था। उसके बुलाने पर एक बार गया गई थी। फिर उसने शादी करने के लिए मुझे पटना बुला लिया। उसपर भरोसा कर पटना आ गई। उसने मेरी अस्मत लूट ली और शादी करने से इन्कार कर दिया।

छात्रा ने कहा कि आरोपी जवान ने उसे झारखंड से बुलाया। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां दोनों ने शादी की। 3 फरवरी को दिन-रात और 4 फरवरी को दोपहर तक दोनों होटल में रहे। इसके बाद उसने साथ रखने से मना कर दिया। 4 फरवरी को झारखंड जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंची, उसी समय आरोपी वहां पहुंचा और मेरा मोबाइल लेकर भाग गया। वह खोजते खोजते जीआरपी पटना जंक्शन पहुंची तो वह भी आ गया। जीआरपी थाने में किसी ने मदद नहीं की। वह आवेदन देना चाह रही थी, लेकिन नहीं लिया गया।

इस मामले में जीआरपी थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि जिस जीआरपी जवान पर आरोप लगा है, वह पटना जंक्शन जीआरपी का जवान है। मामला गांधी मैदान थाना का है। गांधी मैदान थाना की पुलिस आई थी।

गांधी मैदान अपर थानेदार परितोष कुमार ने बताया कि मुझे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं हैं। थानेदार छुट्टी पर हैं।

इस बाबत पटना एसएसपी ने कहा पीड़िता आएगी तो जांच करेंगे, आरोपी सही होने पर जवान पर कार्रवाई होगी एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। पीड़िता अगर आकर पूरी बात बताएगी, लिखित आवेदन देगी तो इसकी जांच कराऊंगा। अगर जांच में वह सिपाही दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी। साथ ही उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होगी, जिन्होंने उसे तीन दिन तक थाने में बैठाया। उसके साथ मारपीट की और धमकी दी।

उधर, बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी ने कहा कि घटना शर्मनाक है। पीड़िता अपना लिखित बयान आयोग को आकर दे। उसके लिखित बयान के बाद इसकी जांच होगी। जो भी दोषी पाए जाएंगे, कार्रवाई होगी।

बिहार सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के कागजात की पुनः जांच होगी, तब होगी नियुक्ति

दुमका स्पैनिश वुमन गैंगरेप मामले में अबतक 8 आरोपी गिरफ्तार

साहिबगंज में मिला दुनिया का सबसे खतरनाक दुर्लभ प्रजाति का मछली, देखते ही मार दें!

अब KK पाठक का गवर्नर से सीधा पंगा, सभी वीसी और रजिस्ट्रार का वेतन रोका, पूछा क्यों न हो FIR

नालंदा में मातम में बदली शब-ए-बारात, 2 युवक की मौत, 3 युवक गंभीर  

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once