अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      पटना कोर्ट के जज की कार दुर्घटनाग्रस्त, पिता-चाचा समेत 3 की मौत, मातम में बदला शादी

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। पटना सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह की कार एक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इसमें जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल हो गए हैं जबकि उनके पिता 65 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह, चाचा 60 वर्षीय नारद प्रसाद सिंह और चचेरे भाई 45 वर्षीय सचिन कुमार सिंह की मौत हो गई है।

      Patna court judges car accident 3 including father uncle killed wedding changed in mourningहादसा सहरसा में हुआ। जज का परिवार एक शादी समारोह से जुड़े शगुन-फलदान में गया था, उसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

      पुलिस के अनुसार यह हादसा रविवार रात को हुआ। जज का परिवार मधेपुरा जिले के शहजादपुर से फलदान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा था। शगुन के बाद वे लोग अपनी कार से सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे।

      इसी दौरान भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास जज की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी। हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि जज प्रफुल्ल सिंह सहित उनके कुछ अन्य संबधी घायल हो गए।

      दर्दनाक हादसा सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास ये घटना घटी है। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

      हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जज सहित अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!