देशबिग ब्रेकिंगबिहार

पटना कोर्ट के जज की कार दुर्घटनाग्रस्त, पिता-चाचा समेत 3 की मौत, मातम में बदला शादी

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क। पटना सिविल कोर्ट के जज प्रफुल्ल कुमार सिंह की कार एक सड़क हादसे का शिकार हो गई है। इसमें जज प्रफुल्ल कुमार सिंह घायल हो गए हैं जबकि उनके पिता 65 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह, चाचा 60 वर्षीय नारद प्रसाद सिंह और चचेरे भाई 45 वर्षीय सचिन कुमार सिंह की मौत हो गई है।

Patna court judges car accident 3 including father uncle killed wedding changed in mourningहादसा सहरसा में हुआ। जज का परिवार एक शादी समारोह से जुड़े शगुन-फलदान में गया था, उसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

पुलिस के अनुसार यह हादसा रविवार रात को हुआ। जज का परिवार मधेपुरा जिले के शहजादपुर से फलदान कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचा था। शगुन के बाद वे लोग अपनी कार से सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सरडीहा गांव स्थित अपने घर लौट रहे थे।

इसी दौरान भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास जज की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गयी। हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई जबकि जज प्रफुल्ल सिंह सहित उनके कुछ अन्य संबधी घायल हो गए।

दर्दनाक हादसा सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर भटौनी पंचायत के टेंगराहा मोड़ के पास ये घटना घटी है। वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जज सहित अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकाला गया।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button