अन्य
    Thursday, November 14, 2024
    अन्य

      राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए ‘नेताजी’, पुत्र अखिलेश ने दी मुखाग्नि

      लखनऊ (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)।  समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री-केन्द्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का आज उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी।

      सोमवार सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका  निधन हो गया था। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है।

      समाजवादी पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षामंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने के लिए सैफई में जनसैलाब उमड़ पड़ा। डेढ़ लाख से ज्यादा लोग पहुंचे।

      सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने के लिए उतावले दिखाई दिए। लोगों में एक-दूसरे को धकेलकर आगे बढ़ने की होड़ मची रही। मंच पर सांसद से लेकर विधायक और यहां तक कि बड़े नेता भी लाइन में लगे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!