अन्य
    Tuesday, October 15, 2024
    अन्य

      मोतिहारीः उधार पैसा मांगने पर दोस्त ने 10वीं के छात्र की गला रेत कर दी हत्या

      मोतिहारी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। पिपरा थाना क्षेत्र में गन्ना के खेत से दसवीं के छात्र का गला रेता हुआ शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के चकनिया गांव के आकाश कुमार के रुप की गई है।

      बताया जा रहा है कि आकाश सुबह अपने घर से बाइक से निकला था,लेकिन शाम में बलवा मन के समीप नहर किनारे गन्ना के एक खेत से गला रेता हुआ उसका शव बरामद किया गया है।

      शव मिलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

      परिजनों ने बताया कि आकाश से गांव के हीं पंकज नामक एक युवक ने पैसा उधार लिया था, जिसे लौटाने के लिए पंकज ने आकाश को बुलाया था। आकाश घर पर पंकज से पैसा लेने की बात कहकर निकला था। लेकिन काफी देर तक आकाश घर नही लौटा।

      वही शाम के समय बलवा मन के पास एक युवक का शव मिलने की जानकारी मिली। फिर जाकर जाकर देखा,तो आकाश का गला रेता हुआ शव पड़ा था।

      मृतक आकाश तीन भाई में दूसरे स्थान पर था। वह पिपरा के महावीर हाई स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था।

      वही पिपरा थानाध्यक्ष के अनुसार इस हत्या के मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणो का खुलासा कर लिया जायेगा।

       

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!