कला-संस्कृतिदेशबिग ब्रेकिंगबिहारबोलती तस्वीरेंराजनीति

प्रगति यात्रा का आकर्षण बनी मधुरेंद्र की यह कलाकृति, मुख्यमंत्री भी हुए मुरीद

Madhurendra's artwork became the attraction of Pragati Yatra, even the Chief Minister became a fan
Madhurendra’s artwork became the attraction of Pragati Yatra, even the Chief Minister became a fan

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार में विकास की नई इबारत लिखने के उद्देश्य से निकली प्रगति यात्रा के तीसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कैमूर जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं का शिलान्यास और समीक्षा की। लेकिन इस यात्रा का सबसे बड़ा आकर्षण बनी युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की अनूठी कलाकृति, जिसने न केवल आम जनता बल्कि मुख्यमंत्री का भी ध्यान आकर्षित किया।

हर खास अवसर पर अपनी बेमिसाल सैंड आर्ट के लिए चर्चित मधुरेंद्र कुमार ने इस बार अपनी कला के माध्यम से बिहार के विकास की कहानी बयां की। मोहनिया प्रखंड के भरखर पंचायत में जिला प्रशासन के विशेष निमंत्रण पर उन्होंने 50 टन बालू से एक अनूठी रचना तैयार की। 20 फीट ऊंची इस कलाकृति में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की मनमोहक तस्वीर उकेरी गई, जिसके साथ लिखा गया- ‘प्रगति के पथ पर बढ़ता बिहार, विकास पुरुष नीतिश कुमार’।

सिर्फ मुख्यमंत्री की तस्वीर ही नहीं, बल्कि मधुरेंद्र ने अपनी रेत कलाकृति के माध्यम से ‘हर घर बिजली, हर घर नल का जल’ और ‘जल-जीवन-हरियाली’ के महत्व को भी खूबसूरती से दर्शाया। इस संदेश ने लोगों को जल संरक्षण और पर्यावरण रक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया।

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने स्वयं इस सैंड आर्ट को देखकर मधुरेंद्र की कला की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि बिहार की धरती पर ऐसी प्रतिभाएं राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने इस युवा कलाकार को प्रोत्साहित करने का भरोसा भी दिया।

मधुरेंद्र की यह कलाकृति प्रगति यात्रा के दौरान लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। हजारों की संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे और मोबाइल फोन में सेल्फी लेने में जुट गए। सोशल मीडिया पर भी यह रचना तेजी से वायरल हो रही है और लोग इस अनोखी कला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि कैमूर जिले के रहने वाले मधुरेंद्र कुमार बिहार के उभरते हुए सैंड आर्टिस्ट हैं। वे कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। सामाजिक संदेशों को रेत पर उकेरने में माहिर मधुरेंद्र ने अब तक कई चर्चित कलाकृतियां बनाई हैं, जो न केवल कला प्रेमियों बल्कि आम जनता के बीच भी लोकप्रिय हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
फुरसत के पलः हेमंत सोरेन का बाल-दाढ़ी संवारती दिखी कल्पना सोरेन बिहार की गौरव गाथा का प्रतीक वैशाली का अशोक स्तंभ इस ऐतिहासिक गोलघर से पूरे पटना की खूबसूरती निहारिए Hot pose of actress Kangana Ranaut : कंगना रनौत की हॉट तस्वीर

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker