गोड्डा (नागमणि कुमार)। जिले का प्रसिद्ध तीर्थस्थान सरकारी उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को हर दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भक्तगृह में लम्बे समय तक रूकने वाले रोगियों की जिंदगी भी यहां बेहतर नजर नहीं आ रही है।
जिला मुख्यालय से करीब 13 किलोमीटर की दूर अवस्थित योगिनी स्थान क्षेत्र में हर दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। विशेष कर मंगलवार और शनिवार को भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और अपनी मुरादें पाते हैं।
मगर दुर्भाग्य है कि सब पर कृपा बरसाने वाली योगिनी मां के दरबार में न तो पीने के पानी की सही व्यवस्था है और न ही शौचालय की। सुरक्षा और आपातकालीन चिकित्सा को लेकर भी यहां अब तक कोई व्यवस्था नहीं दिखती है। भक्तगृह भी बेहद अव्यस्थित है। जहां आने वाले असाध्य रोगी भगवान भरोसे रहने को मजबूर हैं।