फीचर्डजरा देखिएझारखंडदेशबिग ब्रेकिंगभ्रष्टाचाररोजगार

JSSC की ठगीः CGL टेक्निकल परीक्षा फिर रद्द, 4 बार वसूली फीस, अभ्यर्थियों में बढ़ा आक्रोश

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड के लाखों युवाओं के सपनों पर फिर एक बार काला बादल छा गया है। आज से शुरू होनी वाली JSSC CGL टेक्निकल परीक्षा को तकनीकी कारणों का हवाला देकर आयोग ने आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया। रांची और राज्य भर के परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके अभ्यर्थी आक्रोशित हैं। होटलों में ठहरने का खर्च, यात्रा की परेशानी और सालों की मेहनत पर पानी फिर गया।

सोशल मीडिया पर #CancelJSSC और #JSSCRadd जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जहां छात्र आयोग पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब JSSC ने अभ्यर्थियों को ठगा हो। 2015 से अब तक चार बार फॉर्म भरे गए, हर बार फीस वसूली गई और हर बार परीक्षा रद्द। आखिर कब तक चलेगा यह सिलसिला?

कल देर शाम JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया कि तकनीकी खराबी के कारण JTGLCCE-2023 परीक्षा को स्थगित किया जाता है। नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। लेकिन यह सूचना तब आई, जब अभ्यर्थी रांची के परीक्षा केंद्रों पर पहुंच चुके थे।

पूरे झारखंड से लेकर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता तक के छात्र ट्रेनों और बसों से सफर कर यहां आए थे। एक अभ्यर्थी ने एक्सपर्ट मीडिया न्यूज को बताया कि वह कल रात से रांची में है। होटल का किराया 1500 रुपये, आने-जाने का 2000। सुबह 6 बजे सेंटर पहुंचा तो गेट पर नोटिस चिपका मिला। आयोग ने हमारा समय और पैसा बर्बाद कर दिया। अब क्या करें? घर लौटें या इंतजार करें?”

रांची के मोराबादी ग्राउंड और अन्य सेंटर्स के बाहर सैकड़ों छात्र इकट्ठा हो गए। वे नारेबाजी कर रहे थे। JSSC हाय-हाय, परीक्षा रद्द करो रद्द। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में छात्र आंसू पोछते और आयोग के खिलाफ नारे लगाते दिख रहे हैं। एक ट्वीट में लिखा गया कि 10 साल इंतजार, 4 बार फॉर्म, अब तकनीकी बहाना? JSSC का मजाक चल रहा है- #JSSCRadd

यह परीक्षा कोई नई नहीं है। JSSC CGL टेक्निकल (जिसे JTGLCCE भी कहा जाता है) 450-494 पदों (विभिन्न विभागों में तकनीकी ग्रेजुएट लेवल जॉब्स) के लिए आयोजित होनी थी। लेकिन इतिहास गवाह है कि यह प्रक्रिया अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ निराशा का पर्याय बन गई है। आइए, साल दर साल देखें:

वर्षफॉर्म प्रक्रियाफीसपरिणाम
2015पहली अधिसूचना जारी₹1000परीक्षा रद्द, कोई नई तिथि नहीं
2018दोबारा फॉर्म भरा₹1000फिर रद्द, अभ्यर्थी आक्रोशित
2021तीसरी बार फॉर्म, पुराने+नए अभ्यर्थी₹100परीक्षा स्थगित, लंबा इंतजार
2023चौथी अधिसूचना, नए अभ्यर्थी शामिल₹100आज (09 अक्टूबर 2025) से शुरू होनी थी, लेकिन रद्द!

लगभग 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने कुल मिलाकर फॉर्म भरे। हर बार फीस वसूली गई, लेकिन परीक्षा कभी पूरी नहीं हुई। 2023 की अधिसूचना में 494 पदों का ऐलान हुआ था, एडमिट कार्ड 27 सितंबर को जारी हुए और परीक्षा 09 से 16 अक्टूबर तक होनी थी। लेकिन आयोग ने फिर तकनीकी कारण का रोना रो लिया।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह तकनीकी खराबी अक्सर पेपर लीक या प्रशासनिक लापरवाही को छिपाने का बहाना बन जाती है। याद कीजिए 2024 में JSSC CGL (नॉन-टेक्निकल) में पेपर लीक के आरोप लगे थे, जिसके बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

झारखंड छात्र संघ और अन्य संगठनों ने आयोग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। एक संगठन के नेता ने कहा कि हर बार फॉर्म भरने से नए अभ्यर्थी जुड़ते हैं, लेकिन पुराने का क्या? यह सिस्टम बेरोजगार युवाओं को तोड़ने का हथियार बन गया है।

सोशल मीडिया पर #CancelJSSC ट्रेंड कर रहा है, जहां हजारों पोस्ट्स में छात्र फीस रिफंड और तत्काल नई परीक्षा तिथि की मांग कर रहे हैं। एक पोस्ट में लिखा है कि झारखंड सरकार सो रही है? Hemant Soren जी, JSSC को सुधारो वरना सड़क पर उतरेंगे!

JSSC ने अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। वेबसाइट पर सिर्फ सूचना है कि नई तिथि शीघ्र घोषित होगी। लेकिन अभ्यर्थी अब भरोसा नहीं करते। कई लोग फीस रिफंड की मांग के साथ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि झारखंड में बेरोजगारी दर पहले से ही ऊंची है। 2025 की रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रायः युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। ऐसी परीक्षाएं उनके लिए आखिरी उम्मीद होती हैं। अगर JSSC ने जल्द नई तिथि नहीं घोषित की तो विरोध प्रदर्शन तेज हो सकते हैं। सरकार को अब हस्तक्षेप करना होगा। क्या यह रद्दीकरण पेपर लीक का संकेत है या वाकई तकनीकी समस्या? सच्चाई सामने आने तक अभ्यर्थियों का गुस्सा थमने वाला नहीं।

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज इस मुद्दे पर नजर रखे हुए है। अगर आपके पास कोई जानकारी जानकारी या अनुभव है तो nidhinews1@gmail.com  संपर्क करें। अधिक अपडेट्स के लिए वेबसाइट https://expertmedianews.com/ पर बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker