Home झारखंड चक्रधरपुर पवन चौक पर पत्रकार पवन शर्मा की मूर्ति का अनावरण

चक्रधरपुर पवन चौक पर पत्रकार पवन शर्मा की मूर्ति का अनावरण

0

पवन शर्मा पार्क चक्रधरपुर मे जल्द : के डी शाह

चक्रधरपुर। झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन (जेजेए) के द्वारा चक्रधरपुर पवन चौक पर पत्रकार स्व. पवन शर्मा को ऐतिहासिक श्रद्धांजली दी गई। जेजेए के द्वारा 28 वर्षो बाद शहीद पवन शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया गया।

journalist murti anawaranइस मौके पर जेजेए के प्रदेश अध्यक्ष शहनवाज हसन ने कहा कि स्व. पवन शर्मा कोल्हान में पत्रकारिता के एक मज़बूत स्तंभ थे। उनकी हत्या के बाद उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिये था, वह आज तक नहीं मिल पाया है। उनकी प्रतिमा का आज केवल सांकेतिक रूप से अनावरण किया गया है। जब तक पवन शर्मा चौक का विधिवत नामकरण नहीं कर दिया जाता, तब तक उनकी सच्ची श्रद्धांजलि नहीं कही जा सकती।

चक्रधरपुर नगर पार्षद के अध्यक्ष के डी शाह ने झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन की मांग पर यह आश्वासन दिया की अगली बैठक में इस चौक के नामकरण के लिये प्रस्ताव लाया जायेगा।

प्रदेश कमेटी के सदस्य रघुवंशमणि सिंह ने कहा संगठन पत्रकार हित के कार्यों को लेकर गंभीर है और वर्तमान रघुवर दास की सरकार से पत्रकारों को काफ़ी आशाएं हैं।

प्रदेश कमिटी के सदस्य रामगोपाल जैना ने कहा कि आज संगठन ने समस्त झारखण्ड के पत्रकारों को संगठित किया है। पश्चिम सिंहभुम में आज सभी प्रखण्ड स्तर पर संगठन ने मज़बूत स्थिति दर्ज कराई है।

जिला अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि जबतक स्वर्ग पवन शर्मा को पूरा सम्मान नहीं मिलता तबतक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

चाईबासा नगर परिषद की चेयरमैन नीला नाग ने अपने संबोधन में संगठन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पश्चिमी सिंहभुम जिला अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी, सरायकेला जिला अध्यक्ष भाग्यसागर सिंह, जिला महासाचिव सचिन्द्र दास,  प्रताप मिश्रा, राजीव रंजन सिंह,शाजिद अहमद, अनुमंड़ल अध्यक्ष प्रताप प्रमाणिक, महासचिव राधेश सिंह राज,बबलू मंडल, राहुल हेम्ब्रोम, सुशील महतो, रवि मोहंती, अनिल तिवारी, परितोष साहू, बिशाल गोप, रेहान अख्तर, रोहित ठाकूर, दिनेश सिंकू, तपन सिंह देव, प्रमोद शर्मा, गणेश बारी, इमरान, दिलबहादूर, राहूल शर्मा, रामगोपाल जैना, दिनेश शर्मा, हाथिराम मूण्डा, हीरालाल पंड़ित, समेत काफी संख्या में पत्रकार शामिल थे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version