एक्सपर्ट मीडिया न्यूज। बिहार के अरवल जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने बिहार पुलिस के उपर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा है कि पुलिस की सहायता से ही बिहार में शराब बेची जा रही है। पुलिसवाले पैसे लेकर शराब बिकवा रहे हैं। साथ ही उन्होंने पार्टी की नीतियों पर भी सवाल उठाये।
जदयू विधायक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यदि पुलिस चाह जाये तो अपराध को तत्काल नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन खुद पुलिस पैसा लेकर शराब बिकवा रही है। मुख्यमंत्री की शराबबंदी योजना को पुलिस का सहयोग नहीं मिल रहा है। पुलिस वाले ही इसे फेल कर रहे हैं।
कुशवाहा ने पार्टी की नीतियों पर भी सवाल उठाये। युवा जदयू कमेटी गठन पर कहा कि जदयू को राजद न बनायें। नीतीश कुमार सभी वर्ग के सर्वमान्य नेता हैं। लेकिन कमेटी में अधिकांश लव-कुश समाज के लोगों को स्थान मिला है।
बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हुए दो साल से अधिक हो चुका है। इसके बावजूद शराब बिकना जारी है। इसकी तस्करी की जा रही है।
वेशक शराब तस्करी पैसे कमाने का आसान जरिया बन गया है। ऐसे में जदयू विधायक द्वारा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाना काफी अहम बात है।