अन्य
    Thursday, January 2, 2025
    अन्य

      आईटीबीपी के कांस्टेबल ने अपने 3 सहयोगियों को गोली मार कर की खुदकुशी

      नई दिल्ली (इंडिया न्यूज रिपोर्टर)। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) 8वीं बटालियन के एक कांस्टेबल ने उधमपुर जम्मू-कश्मीर में अपने तीन सहयोगियों को गोली मारकर घायल कर दिया।

      बाद में उसने खुद को गोली मार ली। मामले की सूचना मिलते ही चारों लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कांस्टेबल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवान जम्मू-कश्मीर में तैनात एक एडहॉक बटालियन का हिस्सा था जो राज्य में सुरक्षा कर्तव्यों में लगी है।

      आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे देविका घाट सामुदायिक केंद्र, उधमपुर में घटी। कांस्टेबल/जीडी भूपेंद्र सिंह आईटीबीपी की दूसरी एडहॉक बटालियन में तैनात था।

      सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे सुरक्षित हैं। फिलहाल कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!