जरा देखिएबिग ब्रेकिंगबिहारबोलती तस्वीरें

सीएम के आँगन में लॉकडाउन की यूँ धज्जियाँ उड़ा गए चिराग और पुलिस-प्रशासन गायब !

नालंदा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। आज विवादित लोजपा के कथित दो राष्ट्रीय अध्यक्षों में एक जमुई सासंद चिराग पासवान बिहार के सीएम नीतीश कुमार गृह जिले नालंदा के राजगीर पहुंचे और वहाँ से अपनी आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत करते हुए जमकर हुंकार भरी।

In CMs patio the lamp of LJP was blown away like this the administration disappeared 1लेकिन इस दौरान उन्होंने या उनके समर्थक कोविड-19 के तहत केन्द्र व राज्य सरकार के जारी निर्देशों का पालन करते नहीं दिखे।

यहाँ हर जगह, हर तरफ लॉकडाउन के कड़े प्रावधानों की जमकर धज्जियाँ उड़ाई गई। जिसमें न्यूज करवेज की आपाधापी में मीडिया से जुड़े लोग भी मख्खी की भिनभिनाते रहे। न कहीं किसी के चेहरे पर मास्क और न ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन। भीड़ भी अनियंत्रित।

इससे साफ जाहिर है कि नालंदा जैसे जिला में कोविड-19 या उसके नियंत्रण हेतु सरकारी प्रावधान के अब कोई मायने नहीं रह गए हैं। पुलिस-प्रशासन सब बौने साबित हैं या सिर्फ आम जन पर ही धौंस जमाने में ही अपनी अक्लमंदी समझते हैं।In CM nitish the lamp of LJP was blown away like this the administration disappeared rotated

खबरों के मुताबिक लोजपा के तथाकथित राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा लेकर नालंदा पहुंचे। जहां राजगीर से उन्होंने आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की।

इसके पहले सांसद चिराग ने राजगीर के गुरुद्वारे में पूजा पाठ की और उसके बाद बिहारशरीफ सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता किया।

इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार की नीतियों जमकर हमला बोला और अपनी तथाकथित लोक जनशक्ति पार्टी को बेहतर विकल्प बताया।In CMs patio the lamp of LJP was blown away like this the administration disappeared 3

Related Articles

Back to top button
Ashoka Pillar of Vaishali, A symbol of Bihar’s glory Hot pose of actress Kangana Ranaut The beautiful historical Golghar of Patna These 5 science museums must be shown to children once