बिग ब्रेकिंगबिहार

सीएम के गृह जिला में सूदखोरों ने पीट-पीटकर ली महादलित की जान, घर को भी फूंका

एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क (लोकेश पांडेय)। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के चंडी प्रखंड के रूखाई गांव महादलित रंजीत मांझी की नृमम हत्या कर दी गई है।

In CMs home district moneylenders thrashed Mahadalits life burnt the house too 2रंजीत मांझी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने गांव के ही एक शख्स से तीन हजार रुपए कर्ज लिया था। लेकिन लौटाने में असमर्थ हो रहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई और नतीजा मारपीट तक पहुंच गई।

इस घटना में रंजीत मांझी बुरी तरह घायल हो गया। जहां से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। उसने अपने पीछे अपनी चार माह की गर्भवती पत्नी समेत सात बच्चों को छोड़ गया है।

पत्नी मालती देवी और उसके बच्चे दहाड़ मार कर रो रहें हैं, बिलख रहे हैं कि आखिर पहाड़ सी जिंदगी कैसे कटेगी, बच्चों का लालन पालन कैसे होगा। रंजीत मांझी का आने वाला आठवां बच्चा अपने पिता का चेहरा कभी नहीं देखेगा।

In CMs home district moneylenders thrashed Mahadalits life burnt the house too 5यह घटना सभ्य समाज के चेहरे पर एक तमाचा है। कहने को देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन आज भी गांव जीवन में मुंशी प्रेमचंद की कहानियां यथार्थ बनकर जीवित है।

अंतर सिर्फ कहानियों के पात्र बदल गये हैं। आज भी दलित किसी न किसी रूप में सवर्णों के हाथों शोषण को मजबूर हैं। गांव‌ में सूदखोरी आज भी जारी है।गांव में महाजनी सभ्यता दलितों के शोषण व्यथा को दिखाती है।

मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘सवा सेर गेहूं’ की कहानी के पात्र शंकर की जगह रंजीत मांझी और महाजन‌ ब्राह्मण की जगह मंटू सिंह जैसे सूदखोर आज भी गांव में दलितों का शोषण कर रहे हैं।

 

अनोखे फैसले सुनाने वाले जजों पर चला पटना हाईकोर्ट का डंडा, झंझारपुर एडीजे पावरलेस, कैमूर एडीजे सस्पेंड
भाजपा की जड़ पर मांझी का हमला जारी, कहा- ‘विदेशी हैं सवर्ण, मंदिरों में न जाएं दलित’
बिहार में छोटे बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्र समेत सभी स्कूल खोलने का आदेश
गया-नालंदा में भीषण सड़क हादसाः कंटेनर-ट्रक ने 7 बाइक सवार को कुचला, 6 लोगों की मौत, एक गंभीर
जेजेबी जज ने मिठाई चोर को किया रिहा, कहा- ऐसे तो ‘माखनचोर श्रीकृष्ण लीला’ ही न होती ! जानें बड़ा रोचक मामला

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button