अन्य
    Sunday, December 22, 2024
    अन्य

      दादी-पोता की दिनदहाड़े हत्या कर लूट से दहला नालंदा, जांच में जुटी एफएसएल-डॉग स्क्वायड की टीम

      बिहारशरीफ (आशीष कुमार)। नालंदा जिले के परवलपुर थाना इलाके के करण बिगहा गांव में लूटपाट के दौरान दादी और पोता की गला दबाकर हत्या मामले में बुधवार को एफएसएल एवं डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा घटनास्थल पर बारीकियों से जांच कर कई अहम साक्ष्य जुटाए।

      बता दें कि करण बिगहा गांव निवासी दवा व्यवसायी अंजन भाई पटेल की सत्तर वर्षीया मां मीना देवी और चार वर्षीय पुत्र अंश पटेल की बदमाशों ने लूटपाट के दौरान गला घोंट कर निर्मम हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

      बदमाशों ने दोहरे हत्या की वारदात को अंजाम देने के साथ घर से एक लाख नगद रुपए नगद समेत करीब नौ लाख रुपए मूल्य के आभूषण लूट लिए हैं। घर में बिखरे सामान लूट पाट की हकीकत को बयां कर रहा है।

      हालांकि डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम अभी कैमरे के सामने में बोलने से परहेज कर रहे है।

      इधऱ वारदात से आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि दिन दहाड़े बदमाशों ने लूटपाट और हत्या जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया है। वहीं हत्यारे-लुटेरों का सुराग पता करने में पुलिस अभी तक विफल है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!