पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बीते लोकसभा चुनाव-2024 में प्रमुख मुद्दा बने सरकारी नौकरी को लेकर सरकार गंभीर हो उठी है। बिहार में 26 हजार बंपर पदों पर बहाली होने जा रही है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों की जानकारी मांगी है। जल्द ही 70 वीं बीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी होने की संभावना है।
70वीं बीपीएससी में करीब एक हजार से अधिक वैकेंसी आने की उम्मीद है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए भी विभागों से रिक्तियां भेजने का निर्देश दिया है।
कई विभागों से रिक्तियां आ भी चुकी हैं। इस परीक्षा के माध्यम से भी 25 हजार के करीब खाली पदों को भरे जाने की उम्मीद है।
बिहार में चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जल्दः चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जल्द आयोजित की जायेगी। सामान्य प्रशासन विभाग और कर्मचारी चयन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने स्नातक स्तरीय रिक्त पदों की जानकारी सभी विभागों और जिलों से मांगी है।
रिक्तियों की रिपोर्ट भेजने के लिए सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव और जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है। इसके बाद भी कई विभागों ने रिक्तियों की अद्यतन जानकारी सहित रिपोर्ट भेजी जायेगी। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।
चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता के लिए पहले भी आवेदन मांगे गये थे और आवेदन भरे भी गये थे। राज्य के सरकारी कार्यालयों में खाली पदों को भरना सरकार की प्राथमिकता में है। चुनाव के बाद खाली पदों को भरने के लिए विशेष नियुक्ति अभियान चलाये जाने की संभावना है।
उसे देखते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को से अधियाचना भेजने का निर्देश दिया है। इसकी की मॉनीटरिंग खुद मुख्य सचिव कर रहे हैं। पिछले दिनों मुख्य सचिव ने अधियाचना भेजे जाने संबंधी कार्यों की समीक्षा की है।
अब बिहार के इस जिले गई 39 बीपीएससी टीचरों की नौकरी, जाने फर्जीवाड़ा
शिक्षा विभाग की वेतन कटौती मामले में नालंदा जिला अव्वल
जानें Google क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करें
शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 1.0 का एक अजीबोगरीब फर्जीबाड़ा आया सामने
सीबीएसई ने एक साथ जारी की दो बड़ा रिजल्ट, देखें 10वीं और 12वीं का रिजल्ट