देशबिग ब्रेकिंगबिहार

नालंदा के नगरनौसा में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोलीबारी, एक की मौत, दूसरा जख्मी

बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है और पुलिस-प्रशासन उसपर अंकुश लगाने में पूर्णतः विफल दिख रही है।

One person dead another seriously injured in firing during immersion of Goddess Lakshmis idol 2खबर है कि बीती रात नगरनौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरू बिगहा गांव में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए लोग जा रहे थे कि गाँव से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही अचानक कुछ लोग गाड़ी रूकवाते हुए गोलीबारी करना शुरू कर दी, जिसमें एक व्यक्ति की चेहरे पर गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया।

मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत कामता पंचायत के दाहा बिगहा गांव निवासी रामाशीष पासवान के 40 वर्षीय पुत्र मंटू पासवान, जबकि जख्मी व्यक्ति की पहचान नगरनौसा थाना के खीरू विगहा गांव निवासी अमीरक प्रसाद के 40 वर्षीय अवधेश कुमार के रूप में किया गया।

घटना के बाद हिलसा थाना एवं नगरनौसा थाना दलबल के साथ वारदात स्थल पर पहुंची और घटना की पड़ताल में जुट गई। नगरनौसा थाना का सीमा क्षेत्र होने के कारण नगरनौसा पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर बिहारशरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के उसे परिजनों को सौंप दिया।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button