देशबिग ब्रेकिंगबिहार

नई दिल्ली दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन में लगी भयंकर आग में दो बोगी स्वाहा

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। नई दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस गाड़ी का नंबर 02570 की दो बोगियों में आग लग गई। इटावा के सराय गुप्त रेलवे स्टेशन के पास ये दुर्घटना हुई।

छठ पूजा के त्योहार के चलते तीनों बोगियों में यात्री खचाखच भरे हुए थे। आग लगने की वजह से ढाई सौ यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। समय रहते इस आग को फैलने से रोक लिया गया। सीपीआरओर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। कोई चोट या हताहत नहीं है। ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है।

इस बीच यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली के बीच त्यौहार स्पेशल 02254/02253 रेलगाड़ी को लेकर अपडेट दिया है। 02254 नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन आरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.11.2023 को नई दिल्ली से शाम 07.00 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 02:45 बजे दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी।

वापसी में 02253 दरभंगा जंक्शन नई दिल्ली आरक्षित एसी सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 17.11.2023 को दरभंगा जंक्शन से शाम 06:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02:15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

एसी श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन बक्सर, आरा ,पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन,बरौनी जंक्शन और समस्तीपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

अब गैर आदिवासियों को अपनी जमीन बेच सकेंगे ST समुदाय के लोग

मंत्री चंपई सोरेन ने भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में झारखंड पवेलियन का किया उद्घाटन

जानें क्या हुआ जब जुआ में पत्नी को हारकर जुआड़ी पहुंचा घर… !

राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के साथ 29 खेलों का ‘खेलो झारखंड’ सम्पन्न

दीपावली के दिन इस देश में धूमधाम से हुई कौए और कुत्ते की पूजा !

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker