देशबिग ब्रेकिंगबिहार

नालंदाः हाइवा ने स्कूली बालक को कुचला, विरोध में सड़क जाम, वाहनों में तोड़फोड़

इस जगह आए दिन हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए लोग ऊपरी पुल बनाने की मांग कर रहे हैं…

नालंदा (आशीष कुमार)। बिहार के नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र स्थित बिहटा-सरमेरा मार्ग पर हाईवा की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृतक चरूई पर गांव निवासी सुरेंद्र पासवान का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है। An uncontrolled truck crushed a student going to school death on the spot villagers vandalized vehicles by blocking the road 2

इस मौत से अक्रोशित लोगों ने चरूईपर गांव के समीप सड़क जाम करते हुए कई वाहनों में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा किया। इस जगह आए दिन हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए लोग ऊपरी पुल बनाने की मांग कर रहे हैं।

पिता सुरेंद्र पासवान ने बताया कि उनका बेटा घर से पैदल स्कूल जा रहा था। वह दूसरी क्लास में पढ़ाई करता था। सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार हाईवा उसे कुचलते हुए फरार हो गई। जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर नूरसराय थाना पुलिस, चण्डी थाना पुलिस हादसा स्थल पर पहुँची और आक्रोशितो को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुट गई।

नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों की मांग को वरीय पदाधिकारी को जानकारी दी गई है।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button