पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क )। बिहार के सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में खाद की किल्लत से किसानों में अफरातफरी मच गई है। इससे उत्पन्न स्थिति से कहीं-कहीं वे काफी आक्रोशित दिख रहे हैं।
आज नालंदा जिले के इसलामपुर प्रखंड नगर के केवी तिनमुहानी खाद की किल्लत को लेकर किसानों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल काटा। इस दौरान भीड़ ने पुलिसक्रमियों को भी सरेआम पिटाई की। इस पिटाई के वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
किसानों का कहना है कि खाद भंडारण व खाद बिक्रेताओं के पास खाद है। लेकिन पदाधिकारियों की मिलीभगत से खाद की कालाबाजारी करने की नियत से दुकान बंद रखता है और प्रशासन चुपचाप देखता रहता है।
ऐसे में खाद नहीं मिलने से धान का फसल की उपज नहीं होगा। और जब उपज नहीं होगा तो सब लोग खाएंगे क्या?
आज खाद उपलव्ध करवाने की मांग को लेकर किसान व किसान वर्ग की महिलाओं ने इसलामपुर नगर के केवी तिनमुहानी को जाम कर दिया। किसानों ने हंगामा कर प्रशासन से खाद भंडारण दुकान से खाद उपलब्ध करवाने की मांग की।
इसके बाद प्रशासन सभी को खाद की दुकान पर खाद दिलवाने के लिए लेकर पहुंचे। लेकिन खाद दुकान बंद था और खाद लेने वाली महिला और पुरुष की लंबी लाइन सड़क किनारे लगे थे।
उसी दौरान पुलिस से भीड़ उलझ गई और पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई कर दी।
किसानों ने कहा कि किसी को मनचाहा खाद मिलता है और किसी किसान को एक से दो वोरा खाद लेने के लिए सडको पर लाइन लगाना पडता है। फिर भी जरुरत के मुताबिक नहीं मिल पाता है। यह हाल इसलामपुर खाद भंडारण करने वाले प्रायः खाद विक्रेताओं का है।
इधर, सूत्रो का कहना है कि पुलिस ने एक टैक्टर पर लदा खाद को पकडा था। उसके बाद किसानो ने खाद उपलब्ध करवाने की मांग को लेकर सडक जाम कर दिया था। वरामद टैक्टर पर लदे खाद वैध या अवैध है, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सका है।
-
जेजेबी की जद में आई थानेदार, वेतन से 10 हजार रुपए काट कर विभागीय कार्रवाई करें एसपी
-
बिहार पर एक बड़ी आफत, बच्चों को तेजी से दबोच रहा है ये जानलेवा वायरल सिंड्रोम
-
लालू का वोटरों पर तंज, लिखा- ‘जंगलराज से डरते रहिए, ऐसे आविष्कार झेलते रहिए’
-
तेजस्वी ने बाँटे नोट, वीडियो वायरल, जदयू के प्रहार पर राजद भी गजब बोली !
-
एसपी दफ्तर में लगी भीषण आग, लैपटॉप, कंप्यूटर, पंखें समेत सब कागजात हुए राख
Comments are closed.