बिहारशरीफ (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत प्रखंड के गोखुलपुर थाना क्षेत्र अतर्गत पकड़िया बिगहा निवासी किसान संतोष यादव की हत्या गोली मार कर दी गई। वे बीती मंगलवार की देर रात खेत की पटवन करने जा रहे थे।
परिजनों ने उक्त किसान की हत्या का संदेह गांव के ही बदमाशों पर जताया है। हत्या की वजह रुपए का लेन देन का विवाद बताया जा रहा है।
खबरों के मुताबिक संतोष यादव दो अन्य लोग के साथ घर से खेत का पटवन करने निकले थे। इसी बदमाश पूर्व से घात लगाए बैठे बदमाशों ने संतोष यादव को घेरकर उन पर गोलियों की बारिश कर दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों तड़तड़ाहट सुन ग्रामीण उस तरफ भागे तो घटना की जानकारी हुई।
परिजनों का कहना है कि पैसे की लेन-देन विवाद के कारण हत्या की गई है। गोखुलपुर थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और बदमाशों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गई है।
बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली का वायरल वीडियो मामले में सिपाही निलंबित
जानें इस बार सरकारी स्कूलों में क्यों नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टी
जानें क्यों लगी पीएम मोदी की तस्वीर लगी उर्वरक बैग पर रोक
पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पत्नी ने ही मरवाई थी गोली, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार