देशबिग ब्रेकिंगस्वास्थ्य

झारखंड के सरकारी अस्पताल और निजी सेवा दे रहे चिकित्सक का कल से हड़ताल

रांची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। जमशेदपुर के एमजीएम में डॉक्टर से मारपीट के विरोध में झारखंड के चिकित्सक 22 सितंबर को करीब 13 हजार सरकारी और गैर-सरकारी डॉक्टर्स हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी।

एमजीएम के पीआईसीयू वार्ड में कार्यरत पीजी मेडिकल के छात्र डॉ. कमलेश उरांव के साथ सोमवार रात करीब दो बजे एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद स्वजनों ने पीजी डाॅक्टर के साथ मारपीट की।

आईएमए का कहना है कि आए दिन डॉक्टरों के साथ इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगा कर मारपीट हो रही है। एमजीएम में भी यही हुआ। अब डॉक्टरों के साथ हो रही मारपीट की घटना बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।

Related Articles