आधी आबादीदेशबिग ब्रेकिंगबिहारराजनीतिसोशल मीडिया

वन नेशन-वन इलेक्शन कमिटी से आधी आबादी गायब, पूर्व आईपीएस का कार्टून से तंज

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। एक देश, एक चुनाव कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में जो कमिटी का गठन किया गया है, उस कमिटी में किसी भी महिला को सम्मिलित नहीं किया गया है।

Half of the population missing from One Nation One Election Committee ex IPS taunts cartoon 1कमेटी में कुल 8 लोग शामिल किये गये है। इसमें अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आज़ाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश साल्वे और संजय कोठारी अन्य सदस्य हैं।

लेकिन इस कमेटी में एक भी महिला को शामिल नहीं किए जाने पर बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास ने केंद्र सरकार को अपने कार्टून के माध्यम से भी घेरा है।

उन्होंने कार्टून के माध्यम से दिखाया है कि पीएम कैसे अपनी पत्नी तक को पीएम हाउस घूसने तक नहीं दिया तो ऐसे में कोई महिला वन नेशन,वन इलेक्शन कमेटी में कैसे रह सकती है।

उन्होंने कार्टून के माध्यम से एक संदेश दिया है कि सरकारें महिला सशक्तिकरण की बात करती है,लेकिन उन्हें महत्वपूर्ण कमिटियों में जगह नहीं दे पाती है।

उन्होंने साफ संदेश दिया है कि महिलाओं का राजनीति में इस्तेमाल होता है। पुरूष सांसदों की तरह उन्हें वह स्थान नहीं मिल पाता है।

गौरतलब रहे कि सरकार इसी माह संसद का एक विशेष बैठक बुला रही है, जो 18 से 22 सितंबर तक चलेगी जिसमें एक देश, एक चुनाव बिल पेश ही नहीं बल्कि पारित करने की संभावना है।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button