गोड्डा (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिले की उपायुक्त किरण कुमारी पासी को आज बेटा हुआ। खबर ये नहीं है। खबर ये है कि गोड्डा की उपायुक्त का प्रसव सरकारी सदर हॉस्पिटल में हुआ। ये भी खबर नहीं बननी चाहिए थी, लेकिन एक जिला अधिकारी का आज के समय में सरकारी अस्पताल में प्रसव होना बड़े बदलाव के संकेत हैं।
उम्मीद है कि ये बच्चा सरकारी स्कूल में भी पढ़ेगा और व्यवस्था परिवर्तन में एक मिसाल बनेगा। ताकि सरकारी व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ सके।
उधर सोशल साइट पर आइएस किरण कुमारी आज खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
एक पोस्ट है…#गोड्डा डीसी महोदया का आज सरकारी अस्पताल में लडका हुआ है। जिले की उपायुक्त #किरण_कुमार_पासी (IAS) ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। किरण ने सिजेरियन डिलीवरी के लिए सदर अस्पताल को चुना, ताकि लोगों का सरकारी अस्पताल पर भरोसा कायम हो। किरण की ये पहल सराहनीय है।इस तरह का विश्वास सरकारी संस्थानो पर करना यकीनन बदलाव का संकेत है।
बता दें कि किरण कुमारी पासी की गिनती अच्छे अधिकारियों में होती है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गोड्डा उपायुक्त के रुप में जनता की समस्या को सुलझाने के लिए विशेष पहल की है।
-
बोलेरो से कुचलकर मुखिया की हत्या, विरोध में भारी हंगामा,तोड़फोड़,सड़क जाम
-
मिसालः यूं नाव पर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं कटिहार के नाविक शिक्षक
-
डीएसपी द्वारा यौन शोषण का मामला पहुंचा सीएम जनता दरबार, पीड़िता ने डीजीपी पर लगाए गंभीर आरोप
-
मंडल कारा में कैदी की मौत, 40 लीटर शराब के साथ हुआ था अरेस्ट