शिक्षा

करियर फाउंडेशन के नए कार्यालय एवं ऑफलाइन कोचिंग का हुआ शुभारंभ

राँची (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखण्ड का लोकप्रिय शिक्षण संस्थान का भव्य शुभारंभ राँची के लालपुर स्थित ली डिजायर काम्प्लेक्स में मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक जेबी महापात्रा , विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हज़ारीबाग़ के पूर्व सांसद प्रो यदुनाथ पांडेय, विशिष्ट अतिथि भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, सेवानिवृत सिनियर डिविज़नल अकाउंटेंट ऑफिसर गिरिश चन्द्र प्रसाद एवं जेएमएम के युवा नेता मनोज चंद्रा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित करके की।

Career Foundations new office and offline coaching started 1इस अवसर पर जेबी महापात्रा ने शिक्षा को गाँव गाँव तक फैलाने के लिए संस्थान की प्रशंसा की, वहीं लोगों को संबोधित करते हुए यदुनाथ पांडेय ने कहा कि जैसे यह शिक्षण संस्थान इटखोरी के एक छोटे से कमरे से शुरू हो कर आज पूरे झारखण्ड बिहार में फैला है। इसी तरह ईमानदारी से मेहनत करें, पूरे देश में एक दिन परचम लहरेगा।

मनोज चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पहले तो इटखोरी भद्रकाली मंदिर के लिए जाना जाता था। मगर अब करियर फाउंडेशन के कारण भी जाना जा रहा है। वहीं दिव्यानन्द महाराज ने लाखों लोगों तक शिक्षा को पहुँचाने के लिए संस्थान की प्रशंसा की एवं आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर संस्थान के फाउंडर प्रकाश पोद्दार एवं शिक्षक गणों ने सभी अतिथियों को शॉल एवं मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।

इस मौके पर खोरठा के महान साहित्यकार एवं शिक्षक दिनेश दिनमनी, खोरठा गायक विनय तिवारी, राजेश ओझा (एग्जाम अपडेट), संस्थान के मार्गदर्शक प्रकाश पोद्दार के पिता नंद किशोर पोद्दार, प्रभात कुमार, रवि वर्मा एवं सभी शिक्षक गण एवं टीम के सदस्य मौजूद थे।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button