जरा देखिएदेशबिग ब्रेकिंगबिहार

मुआवजा नहीं मिलने से निराश किसानों ने एनएच-30ए पर केले का पेड़ रोपा !

दनियावां (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। एनएच-30ए पर बन रहे दनियावां बाईपास के लिए किसानों की अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नहीं मिलने के कारण दनियावां के किसानों में निराशा है।

Disappointed with not getting compensation farmers planted banana tree on NH 30A 1किसान नेता डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि हमें जिला प्रशासन द्वारा भरोसा दिया गया था कि किसानों की अधिग्रहित जमीन के पूरे पैसे दिए जाएंगे। लेकिन जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क निर्माण शुरू हो गया, लेकिन किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है।

इस मामले को लेकर किसानों ने कई बार छोटे अधिकारी से लेकर डीएम कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन अब तक किसानों के मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया।  अधिकारी किसानों को सिर्फ झांसा देते रहे।

किसानों का का कहना है कि कुछ लोगों को आवासीय भूखंड के अनुसार भुगतान हो रहा है जबकि बाकी किसानों को कृषि भूखंड के अनुसार मुआवजा देने की बात कही जा रही है। गुस्साए किसानों ने हाईवे पर पेड़ लगाकर हाईवे निर्माण को बाधित कर दिया।

किसानों ने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हमलोग प्रदर्शन जारी रखेंगे। मौके पर सुनील कुमार संजीत कुमार अवधेश कुमार सुजीत कुमार इंद्रदेव प्रसाद सहित अन्य गांववासी उपस्थित थे।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button