देशबिग ब्रेकिंग

एसीबी डीआईजी की जाँच के बाद हमलावर दारोगा समेत 8-10 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर

एक्सपर्ट मडिया न्यूज नेटवर्क डेस्क। झारखंड के गढ़वा जिले के रंका थाना में बीते कल शाम पलामू एसीबी टीम पर हमले में शामिल रंका थाना के दारोगा समेत 8-10 पुलिसकर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। यह प्राथमिकी एसीबी डीआईजी शैलेंद्र कुमार की करीब 4 घंटे तक पूरे मामले की जांच के बाद दर्ज हुई है।

Attack on ACB team that arrived to nab the intruder rifle fired inspector injuredएसीबी डीआईजी ने मामले की जांच और पलामू एसीबी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मेदिनीगर स्थित इकाई कार्यालय से बाहर निकले और कहा कि यह विभागीय मामला है। विभागीय जांच चल रही है। कुछ बताया नहीं जा सकता। इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे डीआईजी जिला मुख्यालय से राँची के लिए निकल गए।

बता दें कि रंका थाना में रिश्वत लेने के आरोपी एएसआई कमलेश कुमार सिंह को पकड़ने के लिए बुधवार की शाम में एसीबी (एंटी करप्सन ब्यूरो) की टीम रंका थाना गयी थी। मारपीट के एक मामले में सुलह के लिए एएसआई कमलेश कुमार सिंह चौकीदार के माध्यम से 20 हजार रूपये घूस ले रहे थे।

इसी बीच एसीबी के इंस्पेक्टर अजीत अरूण एक्का सहित अन्य कर्मियों ने चौकीदार और एएसआई को गिरफ्त में ले लिया था, लेकिन एसीबी इस्पेक्टर को पीटने के बाद आरोपी एएसआई वहां से भागने में सफल रहे।

मामले में आरोपी एएसआई सहित आठ से 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इसमें कुछ नामजद तो कुछ अज्ञात हैं। ट्रेप में आए चौकीदार को न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है।

 

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button