अन्य
    Friday, December 27, 2024
    अन्य

      बिहार: 45 आईपीएस अफसरों का तबादला, पटना के एसएसपी बनें रहेंगे मानवजीत सिंह ढिल्लो

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज़)। बिहार सरकार ने इस साल के अंतिम दिन 45 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लों पद पर बने रहेंगे। आशीष भारती को गया का नया एसएसपी बनाया गया है। गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

      अरवल एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखे गए हैं। प्रमोद कुमार मंडल रेल एसपी को बीएमपी 5 का समादेष्टा बनाया गया है। कैमूर एसपी राकेश कुमार को मुजफ्फरपुर का एसएसपी, सपनाजी मेश्राम को औरंगाबाद का एसपी बनाया गया है।

      गोपालगंज एसपी आनंद कुमार को भागलपुर का एसएसपी, मोतिहारी के एसपी कुमार आशीष को मुजफ्फरपुर रेल एसपी, भोजपुर के एसपी संजय सिंह को आतंकवाद निरोधक दस्ता का पुलिस अधीक्षक, बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक निरीक्षण पटना, नवादा एसपी गौरव मंगला को सारण का एसपी बनाया गया है। सारण एसपी संतोष कुमार को एसटीएफ का एसपी, औरंगाबाद के एसपी कांतेश मिश्रा को पूर्वी चंपारण का एसपी, मद्य निषेध एसपी विनय तिवारी को समस्तीपुर एसपी, समस्तीपुर एसपी हृदयकांत को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 2 डिहरी का समादेष्टा बनाया गया है।

      वहीं, भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को गोपालगंज का एसपी, विनीत कुमार को रोहतास एसपी, सिटी एसपी पटना अंबरीष राहुल को नवादा का एसपी, नगर पुलिस अधीक्षक पटना प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर एसपी,ए एसपी निगरानी मोहम्मद कासिम को अरवल का एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक गया मनीष कुमार को पुलिस अधीक्षक बक्सर, अपर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध इकाई अमृत शेखर ठाकुर को रेल एसपी पटना, अपर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक कैमूर के पद पर पदस्थापित किया गया है।

      1 COMMENT

      Comments are closed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!