देशबिग ब्रेकिंगबिहार

पटना में महिला से चेन स्नेचिंग के दौरान 4 लोगों को मारी गोली

पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बीती देर रात अपराधियों ने बिहार की राजधानी पटना में शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके ऊर्जा स्टेडियम के पास चेन लूटने के दौरान एक महिला समेत चार लोगों को गोली मारकर हड़कंप मचा दिया है। 

खबरों के मुताबिक, बाइक पर सवार तीन अपराधी ऊर्जा स्टेडियम के पास घात लगाए बैठे थे। इसी दौरान हॉस्टल संचालक महिला समेत चार लोग स्कूटी और बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जब अपराधियों ने इनसे चेन मांगा तो पीड़ित चेन दे भी रहे थे। लेकिन, इसी दौरान सभी ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद अपराधियों ने उन लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी। सभी घायलों को आनन-फानन में आईजीआईएमएस ले जाया गया, जहां देर रात सभी का ऑपरेशन किया गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही पुलिसः महिला हॉस्टल संचालिका है और बोरिंग रोड में उनका हॉस्टल चलता है। घटना के बाद पटना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना ने राजधानी की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।

अपराधी जब चाहे जहां चाहे बड़ी आपराधिक वारदात  को अंजाम देने में कामयाब हो जाते हैं। वहीं इस वारदात के बाद देर रात घटनास्थल पर पटना पुलिस की टीम पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकाल मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के दावों पर उठने लगा सवालः लुटेरों में एक स्थानीय अपराधी है जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है। लेकिन, अपराधियों ने जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया है उससे बिहार पुलिस मुख्यालय के दावों और आदेशों की धज्जियां उड़ गई है।

बिहार के डीजीपी राजधानी पटना को अपनी नाक बताते रहे हैं और कहा भी है कि पुलिस को अपराधियों को दौड़ाना चाहिए, लेकिन, तस्वीर उलट दिखती है।

शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े के अंदर दो बड़ी घटनाएं हो गई। एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि बीती रात 4 लोगों को लूट के क्रम में गोली मार दी गई।

Expert Media News / Mukesh bhartiy

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश भारतीय पिछले 35 वर्षों से एक समर्पित समाचार लेखक, संपादक और संचार विशेषज्ञ के रुप में सक्रीय हैं, जिन्हें समसामयिक राजनीतिक घटनाओं, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय खबरों पर गहरी समझ और विश्लेषण देने का अनुभव है। वे Expert Media News टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो एक डिजिटल समाचार प्लेटफ़ॉर्म जो ताज़ा घटनाओं, विश्वसनीय रिपोर्टिंग और प्रासंगिक दृष्टिकोण को पाठकों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखता है। Expert Media News न केवल ताज़ा खबरें साझा करता है, बल्कि उन विश्लेषणों को भी प्रकाशित करता है जो आज की बदलती दुनिया को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं। वे मानते हैं कि पत्रकारिता का उद्देश्य केवल खबर देना नहीं, बल्कि सच को जिम्मेदारी के साथ सामने रखना है। ताकि एक स्वस्थ समाज और स्वच्छ व्यवस्था की परिकल्पना साकार हो सके।
Back to top button