नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कथित छेड़छाड़ के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने आज चुनाव आयोग समेत केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। मामले में मायावती की पार्टी बीएसपी की ओर से याचिका दाखिल करके भविष्य में बैलेट पेपर से चुनाव कराने या ईवीएम में वीवपीएटी का इस्तेमाल अनिवार्य करने की मांग की गयी थी।
बसपा का साथ देते हुए कांग्रेस की ओर से कोर्ट में कहा गया कि वीवपीएटी की इसी कानूनी बाध्यता के मुद्दे पर अन्य पार्टियों की ओर से भी याचिका दाखिल की जाएगी।
बीएसपी की ओर से कहा गया कि केंद्र की ओर से अभी चुनाव आयोग को फंड दिया जा रहा है, जिससे पेपर ट्रॉयल के साथ नयी ईवीएम ली जा सके। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से वर्ष 2013 में इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया था।
इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में पहले ही एक याचिका लंबित है, जिस पर कोर्ट चुनाव आयोग से जवाब मांग चुका है। बीएसपी की ओर से यूपी के विधानसभा चुनावों के बाद ईवीएम के जरिए गड़बड़ी करने का मुद्दा उठाया गया था।
Related articles across the web
EVM debate: 16 Opposition parties ask Election Commission to hold future polls using paper ballots For Smoking Cessation, E-Cigarette Regulations May Affect Their Effectiveness The Apple tax case: Plain vanilla competition policy? Germany says Turkish President Erdogan’s Nazi comparisons are unacceptable Five EU Yards to Work Together on Ship Recycling FAST FACTS: What you should know about Benham Rise Malaysia installed 32MW solar under FiTs in 2016 Europe funds another data accelerator to get startups tackling societal problems ECS Liva Z Mini PC Review YouTube has made its biggest eSports investment yet (GOOG)