अन्य
    Thursday, March 13, 2025
    27 C
    Patna
    अन्य

      बिहार में 70 हजार स्कूलों के नाम बदलने की तैयारी

      पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। बिहार राज्य में 70 हजार नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों के नाम बदले जाएंगे। इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी शामिल हैं। इन स्कूलों के नाम नवसृजित और उत्क्रमित के बदले राजकीय या देश और राज्य के देशभक्त महापुरुषों के नाम पर रखे जाएंगे।

      सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जुलाई के बाद इसी साल इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद स्कूलों के नाम की ई-शिक्षा कोष और यू-डायस पोर्टल पर एंट्री कर दी जाएगी और स्कूल उसी नये नाम के साथ जाना जाने लगेगा।

      शिक्षा विभाग प्रदेश के सभी 38 जिलों से नवसृजित और उत्क्रमित विद्यालयों की जानकारी लेने में जुट गया है। शिक्षा को बढ़ावा देने और आमलोगों तक सुलभ शिक्षा पहुंचाने के उद्देश्य से ग्रामीण इलाकों में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खोले गए थे। इसके तहत बीते दो दशक में प्रदेश में बड़े पैमाने पर नवसृजित विद्यालयों खोले गए।

      बिहार प्रथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र के अनुसार बिहार के 70000 नवसृजित विद्यालयों के नाम बदले जाने हैं। इसकी तैयारी की जा रही है। क्रमवार स्कूलों के नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सभी जिलों से ऐसे स्कूलों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।

      नालंदाः पटवन करने जा रहे किसान पर गोलियों की बौछार,मौत

      बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली का वायरल वीडियो मामले में सिपाही निलंबित

      जानें इस बार सरकारी स्कूलों में क्यों नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टी

      जानें क्यों लगी पीएम मोदी की तस्वीर लगी उर्वरक बैग पर रोक

      पत्रकार दीपक विश्वकर्मा को पत्नी ने ही मरवाई थी गोली, प्रेमी समेत 4 गिरफ्तार

      Related Articles

      error: Content is protected !!