मधुबनी (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अलग-अलग टीम अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े मामले में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी में जुटी है।
झारखंड की खान और उद्योग सचिव पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति अभिषेक झा के आवास और अन्य संबंधित ठिकानों पर भी छापामारी कर रही है।
इसी क्रम में आइएएस पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को ईडी ने मधुबनी स्थित आवास से गिरफ्तारी किया है।
पूजा सिंघल पर लगातार अवैध तरीके से धन अर्जित करने के आरोप लग रहे थे।
हालांकि इस छापेमारी के बारे में अभी ईडी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी मीडिया से साझा नहीं की गयी है।
पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा मुजफ्फरपुर में डीपीआरओ रह चुके हैं। प्रमोटी आइएएस ससुर फिलहाल सेवानिवृत्त हो चुके हैं।