पटना (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज नेटवर्क)। बीपीएससी पेपर लीक मामले में मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके पुष्टि इकाई ने बाजप्ता प्रेस विज्ञप्ति जारी कर किया है।
गिरफ्तार होने वाले में बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद सिंह , कॉलेज के व्याख्याता सह एग्जामिनेशन कंट्रोलर सुशील कुमार सिंह और प्रोफेसर सहायक सुपरिटेंडेंट अगम कुमार सहाय शामिल हैं।
गौरतलब है कि बीपीएससी आरा का वीर कुंवर सिंह कॉलेज ही वह सेंटर था जहां से सबसे पहले पेपर लीक की खबर सामने आई थी। इसके बाद से लगातार इस मामले की जांच कर रही है।
आर्थिक अपराध इकाई नए कॉलेज से जुड़े लोगों पर नकेल कस रखी थी। इनको पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।