आधी आबादीदेशबिग ब्रेकिंग

नानी संग सो रही प्रेमिका को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, मौत

रांची, 07 अक्टूबर (एक्सपर्ट मीडिया न्यूज)। झारखंड प्रदेश के दुमका जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के भालकी गांव में गुरुवार रात एक बार फिर एक प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। उसे गंभीर अवस्था में रिम्स लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। वह 70 प्रतिशत तक जल चुकी थी। यह जानकारी रिम्स के पीआरओ राजीव रंजन ने दी।

Dumka Promika sleeping with her grandmother was burnt alive by pouring petrol death 1उल्लेखनीय है कि आरोपित राजेश कुमार राउत ने शादी से इनकार करने पर नानी के साथ सो रही मारुति कुमारी (19) पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।

युवती को गंभीर हालत में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती कराया गया। मजिस्ट्रेट ने अस्पताल में मारुति का बयान दर्ज किया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया था।

मारुति भालकी गांव में मामा के घर में रहकर ग्रेजुएशन की तैयारी कर रही थी। आरोपित पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ का रहने वाला है।Dumka Promika sleeping with her grandmother was burnt alive by pouring petrol death 2

युवती के मौसेरे भाई मुकेश ने उससे उसकी जान पहचान कराई थी। राजेश से उसकी 2021 में मुलाकात हुई थी।

इससे पहले 23 अगस्त को दुमका के जरुवाडीह की अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी। रांची के रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले में दो आरोपितों शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker