रांची के राहे प्रखंड के सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली दुकानदार लक्ष्मी महिला स्वयं सहायता समूह फुलवार दवारा PH और AAY कार्डधारियों को पिछले तीन माह से खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दिया जाने वाला चावल , किरासन तेल और चीनी आदि नहीं दिया जा रहा है, जिससे लाभुकों को भुखमरी की स्थिति उत्पन हो गई है।
पिछले जून माह में उक्त जनवितरण दुकानदार द्वारा 53 क्वीटंल चावल गबन करने के सम्बन्ध में ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी को पिछले 8 अगस्त 2017 को सौंपा गया था, उस समय से विभागीय अधिकारी द्वारा PH के 169 और AAY के 50 कार्डधारियों को अनाज आदि अभी तक नहीं दिया गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता अभिजीत कुमार ने मुख्यमंत्री जन संवाद केन्द्र को लिखा है कि यहां गरीब लाभुकों तीन तीन माह से अनाज नहीं मिलने के कारण करमा और दशहरा का त्योहार भी ठीक से नहीं मना पाए और अब सामने दीपावली का त्यौहार है। विभागीय अधिकारी की लापरवाही को देखते हुए नहीं लगता है की दीपावली के पहले अनाज गरीब लाभुकों को मिलेगी। इस गंभीर मामले पर तत्काल करवाई करने की जरुरत है।