अन्य
    Saturday, December 14, 2024
    अन्य

      श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

      एक्सपर्ट मीडिया न्यूज (पवन कुमार)। नालंदा जिले के करायपरसुराय प्रखंड-पंचायत के महादेवस्थान मुहल्ला में आयोजित 9 दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की शुरूआत बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ।

      गाजा-बाजे व मंत्रोच्चारण के साथ 1001 कलशधारी श्रद्धालुओं के साथ काफी संख्या में लोग कलश यात्रा में शामिल हुए। लोगों ने पटना के फतुहा त्रिमेनि घाट के पास गंगा नदी से कलश में जल भरी की। यात्रा में शामिल सैंकड़ों श्रद्धालुओं के हरहर महादेव के जयघोष से आसपास के क्षेत्र गूंज उठा।

      इस महायज्ञ आयोजक समिति के प्रमुख दिनेशनन्द बाबा अध्यक्ष ने बताया कि सेवक भोला भंडारी,मुन्ना भंडारी प्रवचन करेंग। रात में रासलिला का भी आयोजन किया जाएगा।

      यज्ञकर्ता स्वामी श्री बाबा ने कहा कि यज्ञ से पर्यावरण शुद्ध होता है और सांस्कारिक समाज का गठन होता है। कलश यात्रा में स्थानीय पूर्व शिक्षक रामबली प्रसाद यादव , भूतपूर्व सैनिक कीस्टो जी, नसीब लाल यादव भी शामिल हुए। यज्ञ 29 से जून तक चलेगी।

      खरसावां का भव्य मां आकर्षणी मंदिर दर्शन, जहाँ होती है पत्थर के टुकड़ों की पूजा

      देश-दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर

      दीपावली के दिन इस देश में धूमधाम से हुई कौए और कुत्ते की पूजा !

      विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में एसएलआर से हुई फायरिंग में एक पुलिस जवान की मौत

      मवेशी बाँधने से मना किया तो रात अंधेरे तोड़ दी पावापुरी जल मंदिर की घेराबंदी

      संबंधित खबर